हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर से उनके बेंगलुरू स्थित आश्रम में मुलाकात की.
रविशंकर इस बारें में ट्विटर पर कहा कि मुजफ्फर वानी दो दिनों से आश्रम में थे और दोनों लोगों ने ‘कई मुद्दों’ पर चर्चा की.
रविशंकर ने कहा, ‘‘बुरहान वानी के पिता पिछले दो दिनों से आश्रम में थे. हमने कई मुद्दों पर चर्चा की.’’ उन्होंने मुजफ्फर वानी के साथ अपनी तस्वीरी भी साझा की.
गौरतलब है कि आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी कमांडर बुरहान अपने दो अन्य साथियों संग मारा गया था. उसके बाद से ही कश्मीर में हिसा का दौर जारी है.
Muzaffar Wani, the father of Burhan Wani was in the ashram for the last 2 days. We discussed several issues. pic.twitter.com/IDyyxJSG83
— Sri Sri Ravi Shankar (@SriSri) August 27, 2016
विज्ञापन