नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को अपनी नई पार्टी ‘आवाज-ए-पंजाब’ की घोषणा कर दी हैं. आज दोपहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिद्धू ने स्पष्ट कर दिया कि भाजपा छोड़ने के बाद आप में न शामिल होते हुए आगामी चुनाव में पंजाब की सियासी समीकरणों को बदलेनेगे.
इस मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, आवाज-ए-पंजाब एक इंकलाबी आवाज है. गंभीर संकट में पड़े पंजाब के लिए आवाज-ए-पंजाब पुनरुत्थान लाने वाला और संकटमोचक है. हम पंजाब को बचाने के लिए आए हैं.
उन्होंने आगे कहा, लोगों ने पंजाब को नशे का दरिया बना दिया है, अन्न देने वाले पंजाब को भिखारी बना गया है. अब पंजाब परिवर्तन चाहता है. पंजाव में बादल परिवार और अमिरिंदर सिंह एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.
सिद्धू ने राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफे दिए जाने पर कहा कि ”राज्यसभा से मेरे इस्तीफे में केजरीवाल जी का काेई लेना-देना नहीं हैं. उन्होंने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल ने ट्वीट करके अधूरी जानकारी दी थी. केजरीवाल मेरे घर मिलने आए थे. उन्होंने मेरी पत्नी को मंत्री पद का ऑफर दिया था.