दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हरियाणा के रोहतक में जूता फेंके जाने की घटना पेश आई हैं. हालांकि ये जूता उन्हें नहीं लगा और वे चोटिल होने से बच गये.
जूता फेंकने वाले युवक को वहां मौजूद आप कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इस घटना को लेकर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ”मैंने कहा था मोदीजी कायर हैं। आज अपने चमचों से जूता फिंकवाया। मोदीजी, हम भी ये कर सकते हैं पर हमारे संस्कार/तहज़ीब हमें इजाज़त नहीं देते। आप चाहे जूता फिंकवाओ या CBI रेड कराओ, नोटबंदी घोटाले और सहारा बिरला रिश्वतख़ोरी का सच मैं बताता रहूंगा।”
मैंने कहा था मोदीजी कायर हैं। आज अपने चमचों से जूता फिंकवाया।मोदीजी, हम भी ये कर सकते हैं पर हमारे संस्कार/तहज़ीब हमें इजाज़त नहीं देते(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 1, 2017
आप चाहे जूता फिंकवाओ या CBI रेड कराओ, नोटबंदी घोटाले और सहारा बिरला रिश्वतख़ोरी का सच मैं बताता रहूँगा(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 1, 2017
गौरतलब रहें कि केजरीवाल पर पिछले दिनों राजस्थान के बीकानेर में स्याही फेंकी गई थी. अक्टूबर 2016 में उन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो कार्यकताओं ने बीकानेर में काली स्याही फेंक दी थी. बाद में स्याही फेंकने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया था.