शिया समुदाय के एक बड़े धर्मगुरु पर रेप करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. लखनऊ में रहने वाले प्रमुख शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद इस समय मुश्किलो का सामना कर रहे हैं, उन पर एक लड़की ने रेप करने के आरोप लगाए हैं. लेकिन पुलिस इस मामले में सख्ती से पेश नहीं आ रही हैं क्योकि मामला धार्मिक आस्थाओ से जुड़ा हैं.
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के सआदत कोतवाली के निकट रहने वाले नौशाद अली ने शिया धर्मगुरु पर उनकी नाबालिग बेटी से रेप करने का आरोप लगाया हैं. खबर के अनुसार यह घटना डेढ़ साल पहले की हैं.
नौशाद अपनी बेटी को लेकर एसएसपी ऑफिस गए थे लेकिन वहां भी उसे संतोषजनक परिणाम नहीं मिला क्योंकि मामला धर्मगुरु से जुड़ा हुआ है इसलिए कोई भी कार्रवाई करने से बच रहा है. नौशान ने कहा कि मौलाना ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुराचार किया.
बताया जा रहा हैं कि लड़की के पिता द्वारा विरोध करने पर उसको जान से मारने की धमकी दी गयी, इस मामले में पीड़ित लड़की ने धर्मगुरु और अपने बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंप दी हैं.