इलाहाबाद में सोनिया कर रही थी जनता को संबोधित, अज़ान होने पर रोका अपना भाषण, ढक लिया सिर

soniya

इलाहाबाद: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इंदिरा गांधी की जन्मशताब्दी के मौके पर स्वराज भवन पहुंची. इस दौरान सोनिया उपस्थित जनता को संबोधित कर रही थी. इसी बीच उन्होंने अजान’ की आवाज ससुनी और वह भाषण देते हुए खामोश हो गई.

सोनिया ने अजान शुरू होते ही अपना भाषण रोक दिया और सिर ढक लिया. फिर अजान खत्म होने के बाद उन्होंने फिर से अपना भाषण देना शुरू किया. इस दौरान सोनिया ने कहा कि इंदिरा जी की सबसे बड़ी चिंता देश को मजबूत बनाने की थी। ऐसा देश बनाने की थी, जिसमें हम सब सुरक्षित हों.

उन्होंने आगे कहा कि हम सबको आगे बढ़ने का मौका मिले. ऐसा देश जिसमें हम सबको गर्व हो. शहादत से पहले उन्होंने कहा था कि मेरे खून का एक-एक कतरा इस देश को जीवित करेगा और ऐसा ही हुआ. आज हम उन्हे श्रद्धांजलि देते.

सोनिया इस दौरान अपने पूरे परिवार यानि पुत्र राहुल गांधी और पुत्री प्रियंका वाड्रा गांधी के साथ इलाहाबाद पहुंचीं थीं. इस आयोजन में उन्होंने इंदिरा जी के जीवन से संबंधित फोटो की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया.

विज्ञापन