मुंबई । संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच अभिनेत्री शबाना आज़मी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सेन्सर बोर्ड द्वारा ‘पद्मावती’ को तकनीकी कारणो का हवाला देकर वापिस भेजने के फ़ैसले पर कहा की सत्ता में बैठी सरकार के संरक्षण में सबकी दुकान चल रही है। यही नही शबाना आजमी ने पूरे विवाद पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की चुप्पी पर सवाल खड़े किए।
शनिवार को शबाना आज़मी ने एक के बाद एक ट्वीट कर ‘पद्मावती’ विवाद पर प्रतिक्रिया दी। वो इस पूरे विवाद से नाराज़ दिखी और पूरे फ़िल्म जगत से मामले में एकजुट होने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,’ पद्मावती की अर्जी को सीबीएफसी ने अधूरा बताते हुए वापस लौटा दिया! वाकई ऐसा है क्या? या केवल चुनावी फायदे के लिए यह किया जा रहा है।’
दूसरे ट्वीट में शबाना ने लिखा, ‘सत्ता में बैठी सरकार के संरक्षण में सबकी दुकान चल रही है, फिल्मजगत को फिल्म पद्मावती के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए।’ यही नही शबाना ने सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी की चुप्पी पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा,’ स्मृति ईरानी IFFI की तैयारी में लगी हुई क्योंकि यह भारतीय फ़िल्म जगत इतनी प्रशंसा लेकर आयी है लेकिन वह पद्मावती विवाद पर चुप है।’
शबाना आज़मी ने पूरे फ़िल्म जगत से IFFI का बोयकोट करने की अपील करते हुए लिखा,’ दीपिका पादुकोण, संजय लीला भंसाली को मिली धमकियो के विरोध में पूरे फ़िल्म जगत को IFFI का बहिष्कार करना चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि फ़िल्म ‘पद्मावती’ के विरोध में देश के कई राज्यों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है। यही नही राजपूत करनी सेना के एक सदस्य ने भंसाली की गर्दन काट कर लाने वाले को 5 करोड़ रुपया इनाम देने की भी घोषणा की है।
#Padmavatis application to CBFC has been sent back bcoz of incomplete formalities! Really? Or to keep fires stoked for electoral gains?
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) November 17, 2017
Sabki dukaan chal rahi hai under the patronage not of the fringe but of the Govt in power. Filmindustry must stand as 1 with #Padmavati
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) November 17, 2017
Smriti Irani is preparing IFFI dats possible only bcoz the Indian Film Industry brings such acclaim to it but keeps quiet about Padmavati!
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) November 18, 2017
The entire film industry should boycott IFFI in protest against the threats to @deepikapadukone SLB and #Padmavati https://t.co/VckVB5yRJp
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) November 18, 2017