नोट बंदी से परेशान देश की जनता के लिए कुछ राहत की खबर हैं. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य ने रविवार को कहा कि सोमवार तक बैंक के 1000 एटीएम 2000 रुपये के नोट देने लायक बना दिए जाएंगे.
भट्टाचार्य ने कहा, “हम बैंकिंग सेवा में सामान्य स्थिति लाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं अखिल भारतीय स्तर पर सोमवार रात तक 1000 एटीम और उसके बाद धीरे-धीरे बाकी एटीएम भी नए नोटों के लायक बना दिए जाएंगे.”
भट्टाचार्य ने कहा कि बैंक ने नए 500 रुपये और 2000 रुपये के नोट के लिए एटीएम को अनुकूल बनाने का काम शुरू कर दिया है. फिलहाल बैंक अपने एटीएम में 100 रुपये के नोट डाल रहा है.
उन्होंने कहा, “हम एटीएम में 100 रुपये के नोट डाल रहे हैं. लेकिन एक एटीएम में 100 रुपये के लगभग 2,500 नोट की ही जगह होती है. इसलिए लगभग 125 लोगों को सेवा देने के बाद एटीएम खाली हो जा रहे हैं.” भट्टाचार्य ने कहा कि बैंक 100 रुपये के नोट मुहैया कराने के लिए अपनी सर्वोत्तम कोशिश कर रहा है.