विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मंगलवार को फायरब्रांड हिंदू नेता साध्वी प्राची के बयान से दूरी बना ली है. साध्वी प्राची ने आगरा में वीएचपी नेता की हत्या पर बयान दिया था.
साध्वी के बयान का कई संगठनों ने विरोध किया था. एक बयान में वीएचपी के इंटरनेशनल ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र जैन ने कहा कि वीएचपी दोबारा से स्पष्ट करना चाहती है कि साध्वी प्राची न हमारी नेता है, न ही प्रवक्ता और न ही हमारे संगठन की कार्यकर्ता. उनके बयान को वीएचपी से जोड़कर न देखा जाए.
उन्होंने कहा कि साध्वी प्राची ने चुनाव लड़ा है और वे राजनीति में सक्रिय हैं, इसिलए उन्हें वीएचपी कार्यकर्ता नहीं कहा सकता.
सुरेंद्र जैन ने कहा कि राजनीति में सक्रिय कोई भी व्यक्ति वीएचपी कार्यकर्ता नहीं बन सकता. (pradesh18)
विज्ञापन