चीन से मुकाबले के लिए आरएसएस ने दिया मंत्र, दिन में 5 बार करिए जाप

Symbolic Image

The mission was developed by the Association for 2017 'trap'

डोकलाम विवाद के चलते सीमा पर चीन और भारत इके बीच तनाव बना हुआ है. चीन की और से लगातार युद्ध की धमकियाँ दी जा रही है. वहीँ दूसरी और हमारे यहाँ कैग ने सेना के पास गोला-बारूद ने होने की रिपोर्ट जारी कर देश की जनता को टेंशन दे दी है.

ऐसे में राष्ट्रवाद का अलमबरदार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानि आरएसएस इस समस्या का समाधान लेकर हाजिर हुआ है. आरएसएस ने चीन से निपटने के लिए एक मंत्र जाप दिया है. जिससे चीन हमारे सामने हथियार डाल देगा. इस मंत्र जाप को दिन में पांच बार करना है. आरएसएस ने  हिंदू हो या मुसलमान सभी से मंत्र का जाप करने की अपील की है.

इस बारे में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, “इससे न सिर्फ चीन को नुकसान पहुंचेगा, बल्कि यह हमारी आध्यात्मिक ऊर्जा को भी बढ़ाएगा और सकारात्मक प्रभाव होगा.” मंत्र कुछ इस तरह है ”सभी भारतीयों से “कैलाश, हिमालय और तिब्बत चीन की असुर शक्ति से मुक्त हों”

 इसके अलावा कुमार ने चीनी सामान के बहिष्कार की बात भी कही. उन्होंने कहा, “चीनी वस्तुओं के भारतीय बाजार में आने से कई भारतीयों का रोजगार छिना है.  लोगों को दिवाली, राखी, ईद जैसे त्योहारों पर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए.

विज्ञापन