13860 करोड़ रु के काले धन में महेश शाह सिर्फ चेहरा, असली खिलाड़ी अमित शाह हैं: हार्दिक पटेल

hard

गुजरात में पाटीदार आन्दोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 13860 करोड़ रुपए के काले धन की घोषणा करने वाले महेश शाह सिर्फ एक मोहरा हैं. ये सारा काला धन अमित शाह का हैं.

हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि १३ हज़ार करोड़ की संपति कोई मामूली रक़म नहीं हैं. महेश शाह सिर्फ़ चहेरा है असली खिलाड़ी जनरल डायर हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘ये सब संपत्ति अमित शाह की है।’

उन्होंने इस मामलें की जांच की मांग करते हुए कहा कि भाजपा कार्यालय की CCTV फ़ुटेज और महेश शाह की कॉल डिटेल्स की जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, भाजपा कार्यालय कमलम के CCTV फ़ुटेज चेक हो तो पता चले महेश शाह के सबँध कौन से नेता से हैं. फ़ोन रेकोडिंग की डिटेल निकालो सब पता चलेगा.

उन्होंने आगे कहा, फ़ोन रेकोडिंग करने में तो गुजरात भाजपा सरकार एक्सपर्ट हैं. लेकिन निर्दोष जनता के फ़ोन टेप करती हैं. गुनहगार के नहीं. साथ ही उन्होंने महेश शाह के नाम पर बड़े नेताओं के बचाने की साजिश का भी आरोप लगाया.

 

विज्ञापन