गुजरात में पाटीदार आन्दोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 13860 करोड़ रुपए के काले धन की घोषणा करने वाले महेश शाह सिर्फ एक मोहरा हैं. ये सारा काला धन अमित शाह का हैं.
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि १३ हज़ार करोड़ की संपति कोई मामूली रक़म नहीं हैं. महेश शाह सिर्फ़ चहेरा है असली खिलाड़ी जनरल डायर हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘ये सब संपत्ति अमित शाह की है।’
१३ हज़ार करोड़ की संपति कोई मामूली रक़म नहीं हैं.महेश शाह सिर्फ़ चहेरा है असली खिलाड़ी जनरल डायर हैं.
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 3, 2016
यह सब संपति अमित शाह की हैं. https://t.co/f2DAgFAaNP
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 3, 2016
उन्होंने इस मामलें की जांच की मांग करते हुए कहा कि भाजपा कार्यालय की CCTV फ़ुटेज और महेश शाह की कॉल डिटेल्स की जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, भाजपा कार्यालय कमलम के CCTV फ़ुटेज चेक हो तो पता चले महेश शाह के सबँध कौन से नेता से हैं. फ़ोन रेकोडिंग की डिटेल निकालो सब पता चलेगा.
भाजपा कार्यालय कमलम के CCTV फ़ुटेज चेक हो तो पता चले महेश शाह के सबँध कौन से नेता से हैं.
फ़ोन रेकोडिंग की डिटेल निकालो सब पता चलेगा.— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 3, 2016
उन्होंने आगे कहा, फ़ोन रेकोडिंग करने में तो गुजरात भाजपा सरकार एक्सपर्ट हैं. लेकिन निर्दोष जनता के फ़ोन टेप करती हैं. गुनहगार के नहीं. साथ ही उन्होंने महेश शाह के नाम पर बड़े नेताओं के बचाने की साजिश का भी आरोप लगाया.
फ़ोन रेकोडिंग करने में तो गुजरात भाजपा सरकार एक्सपर्ट हैं.
लेकिन निर्दोष जनता के फ़ोन टेप करती हैं. गुनहगार के नहीं.— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 3, 2016
महेश शाह के मामले में बड़ें नेता के नाम खुले.
नाम को दबाने की रणनीति तैयार हो रही हैं— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 4, 2016