जम्मू कश्मीर में LOC पर दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव की वजह से पुंछ-रावलकोट बस सेवा को एक बार फिर रोक दिया गया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच कारवां ए अमन नाम से चलने वाली ये बस पुंछ के चाकन दा बाग इलाके से रावलकोट के लिए रवाना हुई. लेकिन जैसे ही यह एलओसी के गेट पर पहुंची, पाकिस्तान की ओर से फायरिंग शुरू हो गई. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल बस की रवानगी को रोक दिया गया और बस को वापस पुंछ लाया गया.
पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी की. जिसका मजबूरन भारतीय सेना को भी जवाब देना पड़ा.
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में आज पाकिस्तान के 7 जवान मारे गए. साथ ही कई जवान घायल भी हुए हैं. खबर है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की 4 चौकियों को भी नेस्तनाबूद कर दिया है. हालांकि पाकिस्तान सेना की ओर से सिर्फ 4 जवानों के मरने की पुष्टि की है.
आप को बता दें कि जम्मू और कश्मीर के विभाजित परिवारों के बीच 2006 में पुंछ के चाकन दा बाग इलाके से रावलकोट के बीच ये बस सेवा शुरू की गई थी.