भारतीय रिजर्व बैंक जारी करेगा अब 50 और 20 के नए नोट, छुट्टे पैसों की दिक्कत होगी दूर

rbi

भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी करने जा रहा हैं. आरबीआई ने ऐलान किया है कि जल्द ही 50 और 20 के नए नोट जारी किए जाएंगे. हालांकि, 50 और 20 रुपए के पुराने नोट भी रहेंगे.

आरबीआई ने कहा है कि पुराने 20 और 50 रुपए को नोट भी कानूनी रूप से मान्य होंगे. दोनों नोटों में आरबीआई कुछ बदलाव करेगा. जिसके अनुसार 20 रुपए के नए नोट में दोनों नंबर पैनल पर इनसेट लेटर ‘L’ लिखा होगा. वहीं 50 रुपए के नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर को हटाया जाएगा.

दोनों ही नए नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे, जोकि वर्ष 2016 के होंगे. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500-1000 के पुराने नोट बंद करने का फैसला लिया था. इसके बाद 500 और 2000 के नए नोट आरबीआई ने जारी किए हैं.

विज्ञापन