अयोध्या में बाबरी मस्जिद की जमीन राम मंदिर निर्माण के लिए देने की वकालत करने वाले मौलाना सलमान नदवी ने एक बार फिर से आर्ट ऑफ लिविंग के श्रीश्री रविशंकर से मुलाकात की. हालांकि मौलाना नदवी ने इससे पहले कहा था कि उन्हें भी अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है.
लखनऊ में बुधवार को ही इस मुलाक़ात के दौरान भी कोई हल नहीं निकल सका है. मामले पर अगली मीटिंग भी लखनऊ में ही 28 मार्च को होगी. बता दें कि श्रीश्री रविशंकर पहले ही साफ़ कर चुके है कि विवादित जमीन पर सिर्फ राम मंदिर निर्माण ही होगा. यानि मुस्लिमों को समझौते के नाम पर जमीन से दावा छोड़ना होगा.
Have been getting good responses from every side, we are talking about harmonious co-existence of both communities & construction of grand Ram Temple. There is a lot of goodwill & cooperation from Muslim community: Sri Sri after meeting Maulana S.Nadvi in Lucknow #AyodhyaIssue pic.twitter.com/2kH5mGiJfT
— ANI UP (@ANINewsUP) March 1, 2018
उल्लेखनीय है कि मौलाना सलमान नदवी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. AIMPLB का कहना है कि वह अपने पुराने रुख पर कायम रहेगा, जिसके अनुसार, मस्जिद को न तो गिफ्ट किया जा सकता है, न बेचा जा सकता है और न शिफ्ट किया जा सकता है.
वहीँ नदवी का कहना है कि हंबली मसलक के मुताबिक, मस्जिद दूसरी शिफ्ट की जा सकती है. हम मस्जिद में बुत नहीं रख रहे, बल्कि मस्जिद शिफ्ट करने की बात कर रहे हैं. ये देश और मुसलमानों के हित में है.