बढती महंगाई के कारण लोगों को दो वक्त का खाना जुटाने में असमर्थता हो रही हैं. दाल, आटा, सब्जी खाने पीने की चीजें दिन प्रतिदिन महंगी होती जा रही हैं. बढती महंगाई ने आने वाले चुनावों के कारण केंद्र सरकार की नींदे उडा रखी हैं. वही योग गुरु रामदेव महंगाई पर रोज नई सलाह दे रहें हैं.
फरीदाबाद के एक योग शिविर में रामदेव ने हजारों साधकों को दाल में पानी मिलाकर पतली दाल खाने को कहा हैं. बाबा रामदेव ने कहा, ‘दालों के दाम बढ़ने पर पब्लिक सीधे पीएम को कठघरे में खड़ा कर देती है. ल महंगी हो रही है तो खूब पानी डालकर दाल बनाएं. पतली दाल खाने से मोटापा तो खत्म होगा ही, साथ में सेहत भी सही रहेगी। इसके अलावा, दाल की खपत में भी कमी आएगी.
गोरतलब रहें कि रामदेव पहले भी इस प्रकार की सलाह दे चुनके हैं. बाबा रामदेव ने कहा था कि पतली अरहर की दाल खाने से दाल की खपत कम होगी जिससे दाल की कीमतों पर असर पड़ेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खिंचाई भी कम होगी.