नोटबंदी का विरोध करने वाले को रामदेव ने बताया राष्ट्रविरोधी, कहा – ‘जो विरोध कर रहे, वह राष्ट्रद्रोह कर रहे’

ramdev

नोटबंदी के फैसले का विरोध करने वाले को राष्ट्रविरोधी करार देते हुए रामदेव ने कहा कि इस फैसले का विरोध करना राष्‍ट्रद्रोह जैसा है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे राष्‍ट्रद्रोह कर रहे हैं.

रामदेव ने पीएम मोदी के नोटबंदी वाले फैसले की तारीफ़ किरते हुए कहा कि नोटबंदी से आतंकवाद पर सबसे बड़ा हमला हुआ है, पाकिस्तान से जो नकली करेंसी आती थी मोदी सरकार के इस फैसले से आतंकवाद और नक्सलवाद की फंडिंग रुकेगी.

उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले से बैंकों की ब्याज दरों में कटौती होगी, उम्मीद है कि ब्याज दरें 7% तक जाएंगी देश की जीडीपी को भी फायदा होगा और देश की करेंसी की वैल्यू बढ़ेगी. रामदेव ने कहा कि नोटबंदी से बैंकों की ब्‍याज दर भी कम होगी. इससे लोगों के लिए घर बनाना आसान हो जाएगा.

रामदेव ने कहा कि विदेशों में ब्‍याज दर 5 प्रतिशत के करीब रहती है. जबकि भारत में यह रेट 12-15 प्रतिशत के बीच रहती है. सरकार के फैसले से ब्‍याज दर सात प्रतिशत पर आ जाएगी. लोगों को सस्‍ता लोन मिलेगा. साथ ही देश की अर्थव्‍यवस्‍था भी मजबूत होगी और रुपये को फायदा होगा.

विज्ञापन