उत्तर प्रदेश में दादरी हत्या कांड, मथुरा अतिक्रमणं घटना और कैराना कथित पलायन की घटनाओं के बाद उपजे हालत के बारे में प्रदेश के मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव ने इस पर एक रिपोर्ट प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भेजी थी. जिसको 29 जून को प्राप्त होने के बाद राज्यपाल ने एक विशेष रिपोर्ट देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भेजी हैं.
प्राप्त सूचना अनुसार राज्यपाल राम नाईक ने इस रिपोर्ट को 9 जुलाई को भेज दी हैं, मुंख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी के सरकारी ज़मीनो पर अवैध अतिक्रमण को लेकर उनके सुझाव पर कार्यवाही की जा रही हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्य सचिव के माध्यम से सभी मंडलायुक्त को एक पात्र लिखकर इस बात की जानकारी मांगी है कि सरकारी ज़मीनो पर कब्ज़े कैसे हुए और कबसे हो रहे हैं और इसकी इस वक़्त क्या स्थिति हैं.
Web-Title: Ram Naik sends a report to President of the country
Key-Words: Ram Naik, President, Special Report