जाने-माने वकील और राजद से राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी शहाबुद्दीन के मामले की 26 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में मुकदमा लड़ेंगे. राम जेठमलानी ने केस लड़ने पर हामी भर दी है और शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में वकालतनामा दाखिल किया जायेगा.
याद रहें कि बिहार सरकार और सिवान के व्यवसायी चंदा बाबू ने पूर्व सांसद को पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है. इसपर कोर्ट ने शहाबुद्दीन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जिसके बाद शहाबुद्दीन ने अपने केस की पैरवी के लिए सुप्रीम कोर्ट के तीन बड़े वकीलों से संपर्क साधा था. जिनमे रामजेठमलानी, कपिल सिब्बल और अमरेंद्र शरण के नाम शामिल थे.
शहाबुद्दीन को पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत के विरोध में वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके बाद SC ने नोटिस जारी कर शहाबुद्दीन से पूछा कि क्यों न आपकी जमानत को रद्द कर दिया जाए?
गौरतलब रहें कि जेठमलानी बिहार से आरजेडी के राज्यसभा सांसद हैं और लालू प्रसाद के खास हैं. आरजेडी राज्य के गठबंधन सरकार में सहयोगी भी है.