जम्मू कश्मीर के कठुआ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘जो लोग कश्मीर में एक आंदोलन चला रहे हैं, अगर वे कोई समाधान चाहते हैं, तो मैं उनसे अपील करता हूं कि वे कम से कम एक बार बैठकर बात करें, यह समझने के लिए कि समस्या क्या है?, यह इसलिए मैं कह रहा हूं जिससे उन्हें एक साथ हल किया जा सके।’
कश्मीर मसले पर कड़ा रुख अपनाते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘कश्मीर की समस्या हल हो जाएगी, दुनिया की कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकती। अगर कोई बातचीत के माध्यम से समाधान नहीं चाहता है, तो हम अच्छी तरह जानते हैं कि समाधान कैसे पाया जा सकता है।’
Defence Minister Rajnath Singh in Kathua (J&K): People who are running a movement in Kashmir, if they want a solution through it, I appeal to them to at least sit & talk once, to understand what is the issue, what are the problems, so they could be solved together. pic.twitter.com/Fy2iRJmoyl
— ANI (@ANI) July 20, 2019
इससे पहले रक्षामंत्री ने द्रास मेमोरियल में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ हमारे सैनिकों के द्वारा प्रदर्शित अनुकरणीय वीरता और साहस की याद दिलाता है। हम उनके बलिदानों को कभी नहीं भूलेंगे।
Jammu & Kashmir: Union Defence Minister Rajnath Singh paid tribute at Kargil War Memorial in Drass, earlier today. Army Chief General Bipin Rawat was also present with him. pic.twitter.com/fhc0b4Egyt
— ANI (@ANI) July 20, 2019
करगिल का दौरे पर आए रक्षा मंत्री कठुआ के उझ और सांबा जिले के बसंतर में सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाए गए दो पुलों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बता दें कि ‘ऑपरेशन विजय’ कारगिल से पाकिस्तानी घुसपैठियों को भगाने के लिए चलाया गया था, इसमें कई सैनिक शहीद हो गए थे।
लड़के/लड़कियों के फोटो देखकर पसंद करें फिर अपना जीवन साथी चुने (फ्री)- क्लिक करें