नई दिल्ली । बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपके पाप को देश 70 साल बाद भी भुगत रहा है। बँटवारे और कश्मीर समस्या के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु को दोषी ठहराते हुए उन्होंने कहा की अगर सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री होते तो यह समस्या न होती। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस और भ्रष्टाचार को एक दूसरे का पूरक बताया।
हालाँकि मोदी ने अपने भाषण में उन मुद्दों पर बात नही की जो आजकल सुर्ख़ियो में छाए हुए है। बेरोज़गारी से लेकर किसानो की आत्महत्या के मुद्दे पर उन्होंने कुछ नही कहा। इसके अलावा रोफ़ेल सौदे पर भी उन्होंने चुप्पी साधे रखी। क़रीब डेढ़ घंटे के भाषण में उन्होंने केवल कांग्रेस सरकार की नाकामियो गिनाई। इसके अलावा उन्होंने गांधी नेहरु परिवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 70 में से 55 साल एक ही पार्टी या कहूँ एक ही परिवार ने देश पर राज किया।
अपने भाषण में हालिया मुद्दों को जगह नही देने पर मोदी को आलोचनाओ का सामना भी करना पड़ रहा है। काफ़ी लोग इस बात से नाराज़ है की मोदी केवल कांग्रेस की नाकामिया गिना रहे है जबकि देश में फ़िलहाल काफ़ी समस्याएँ है, उनके समाधान को लेकर उन्होंने कुछ नही कहा। मशहूर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने मोदी के भाषण की आलोचना करते हुए ट्वीट किया है।
उन्होंने बेरोज़गारी और किसानो की समस्या पर मोदी की चुप्पी की निंदा करते हुए लिखा,’जब आपके पास नौकरियों को लेकर कोई जवाब नही होता, जब आपके पास कृषि समस्याओं का कोई जवाब नही होता तब केवल एक ही जवाब होता है, लोगों को धर्म और जात के नाम पर बाँट दो। आशा करते है की नया भारत इस विभाजनकारी राजनीति के माध्यम से ही देखा जाएगा। तब तक उम्मीद कीजिए कटियार एंड कम्पनी की दुकान शोर मचाते रहेगी।’
When you have no answers to jobs, to agri crisis, to reviving invt, there is always one answer: divide people on caste or religion. Hopefully ‘new’ India sees through such divisive politics. Till then, expect ‘dukaan’ of Katiyar and co to continue to make noise #ArrestKatiyar
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) February 7, 2018