नोटबंदी के बाद देश भर में कालेधन को लेकार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. कई स्थानों पर पुराने नोटों को ठिकाने लगाने के नए-नए तरीके अपनाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जयपुर में एक एसयूवी गाडी के बोनट में पुराने 500 और 1000 के नोट छुपाकर ले जाए जा रहे थे.
इसी दौरान गाड़ी के बोनट से धुँआ निकलने लगा और चलती गाड़ी में से पुराने 500 और 1000 के जले हुए नोट उड़कर सड़क पर गिरने लगे. गाड़ी से नोटों की बारिश होती देख वहां मौजूद लोग नोट लूटने के लिए गाड़ी के पीछे भागने लगे. लोगों को गाडी के पीछे आया देख ड्राईवर नोटों से भरे बैग लेकर भाग खड़ा हुआ.
सादुलपुर पुलिस ने जले हुए नोट और कार जब्त कर ली है. थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि गाड़ी के बोनट में जले हुए तकरीबन 50 लाख रुपये के प्रतिबंधित नोटों को देखकर ऐसा जान पड़ता है कि कार सवार इन प्रतिबंधित नोटों को कार के बोनट में छुपाकर ले जा रहे थे.
फिलहाल पुलिस गाड़ी के नंबर से गाड़ी मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है. गाड़ी मालिक से पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा कि प्रतिबंधित नोटों को कहां ले जाया जा रहा था.