महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के जन्मदिन पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर वाला केक काटा गया. एआईएमआईएम नेता ओवैसी की तस्वीर वाला केक काटे जाने के बाद हैदराबाद-स्थित इस पार्टी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है.
राज ठाकरे का मंगलवार को जन्मदिन था. मध्य मुंबई के दादर स्थित राज के आवास ‘कृष्ण कुंज’ में राज ठाकरे के समर्थकों ने उनका स्वागत किया और साथ ही ओवैसी की तस्वीर वाला केक लाकर काटा गया.
घटना पर एआईएमआईएम ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए पार्टी के विधायक वारिस पठान ने केक काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
विज्ञापन