रविवार की रात चेन्नई में पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष तमिलिसाई सुंदराजन से पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमत के बारे में सवाल पूछने पर ऑटो चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
ऑटो चालक कातिर नें बताया कि उसने सवाल किया था कि ईंधन के दाम लगातार क्यों बढ़ रहे हैं? लेकिन इस पर सुंदराजन ने ध्यान नहीं दिया और वे अपनी बात कहती रहीं। लेकिन जब ऑटो चालक ने दोबारा सवाल किया तो वहां खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट शुरू कर दी।
#WATCH Saidapet(Chennai): BJP leader V Kalidass pushes and hits an auto rickshaw driver who asked Tamil Nadu BJP Chief Tamilisai Soundararajan about petrol price hike (16.9.18) pic.twitter.com/5SRH60sb23
— ANI (@ANI) September 17, 2018
स्थानीय चैनलों पर प्रसारित और अब वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि खाकी वर्दी में एक बुजुर्ग ऑटो ड्राइवर तमिलनाडु की बीजेपी प्रमुख तमिलिसाई सुंदरराजन के पीछे खड़ा है। जब सुंदरराजन पत्रकारों से बात करना शुरु करती हैं तो ऑटो चालक उनसे पूछता है, “एक मिनट अम्मा, केंद्र ईंधन की कीमत में वृद्धि कर रहा है”। बस इतना भर पूछने के बाद वहां खड़ा बीजेपी का कार्यकर्ता उसे कोहनी से पीछे धकेलता है और फिर उसे वहां से पीछे की ओर खदेड़ दिया जाता है।
इस घटना के बाद ऑटो ड्राईवर ने कहा, मैंने केवल इतना बताना चाह रहा था कि कैसे ऑटो ड्राइवर कैसे प्रभावित हो रहे हैं लेकिन उन्होंने इसे गलत तरीके से लिया। हमें अपने खाने और दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर रोज कम से कम पांच सौ रुपये की जरूरत रहती है लेकिन पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के चलते ऑटो का किराए देने के बाद हमें केवल तीन सौ पचास रुपये मिलते हैं।