प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान एक साथ नजर आए। दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर आपस मे चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने कहा कि यहां ब्रिक्स सम्मेलन से इतर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ उनकी बैठक बहुत अच्छी रही और इस दौरान भारत-तुर्की के बीच सहयोग के कई क्षेत्रों पर चर्चा हुई। मोदी ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के लोगों के फायदे के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होने एर्दोगन के दोबारा राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई भी दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के साथ बैठक बहुत अच्छी रही। हमारी वार्ता में भारत-तुर्की के बीच सहयोग के कई क्षेत्रों और अपने – अपने नागरिकों के फायदे के लिए द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों को कवर किया गया।’
The last engagement in Johannesburg! PM @narendramodi met the Turkish President Recep Erdogan on the sidelines of #BRICSSummit2018. PM congratulated President Erdogan on his re-election as the President. #IndiaatBRICS pic.twitter.com/X89r3onx8R
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) July 27, 2018
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने तुर्की के राष्ट्रपति के साथ मोदी की दो तस्वीरें भी साझा की। कुमार ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन 2018 से इतर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन से मुलाकात की।’ उन्होंने बताया, ‘प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति एर्दोगन के दोबारा राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी।’