सीरिया के पूर्वी घोटा में सीरियाई सेना और अमेरिकी गठबंधन की और से हो रहे लगातार हमलों में जा रही मासूमों की जान से पूरी दुनिया सदमे में डूबी हुई है.
देश भर में आज जुमे की नमाज के दौरान सीरिया के मजलूमों के लिए खुसुसी दुआ की गई. अश्क भरी आखों से नमाजियों ने अपनी दुआओं में उन बच्चों की मगफिरत की दुआ की. जो आसमानों से बरसने वाले बमों में अपनी जान गंवा चुके है.
नमाजियों ने सीरिया में जल्द से जल्द अमन और खुशहाली की दुआ की. साथ ही जालिमों के खात्मे के लिए भी अल्लाह से उसके रसुल का वास्ता देकर दुआ की गई.
इस दौरान विश्व समुदाय से अपील की गई कि कड़ी निंदा और युद्धबंदी के प्रस्ताव से ऊपर उठकर व्यावहारिक कदम उठाया जाये. ताकि इस समस्या का समाधान निकल सके.
संयुक्त राष्ट्र, रूस, फ्रांस, अमेरिका, गल्क को-आपरेशन काउंसिल और अरब लीग जैसे संगठनों को आगे आकर राजनयिक, मानवीय और अन्य शांतिपूर्ण तरीको पर अमल करते हुए सीरिया के नागरिकों के खिलाफ जारी इस नरसंहार और युद्ध अपराध पर रोक लगानी चाहिए.