केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लोकसभा में मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक (ट्रिपल तलाक) को पारित कर दिया. इस विधेयक को कांग्रेस सहित विपक्ष ने शर्तों के साथ अपना समर्थन दिया.
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष के इस कदम की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि तीन तलाक़ के बहाने सरकार ने “शरीयत” को बदल दिया,और पूरा विपक्ष “शिखंडियों” की तरह “ताली” बजाता रहा.
तीन तलाक़ के बहाने सरकार ने "शरीयत" को बदल दिया,और पूरा विपक्ष "शिखंडियों" की तरह "ताली" बजाता रहा.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) December 29, 2017
उन्होंने कांग्रेस के सांसदों से राज्यसभा में इस बिल का विरोध करने की अपील की उन्होंने गुलाम नबी आजाद और अमहद पटेल से बिल का विरोध करने की अपील की.
ग़ुलाम नवी "आज़ाद" और अहमद पटेल को "राज्य सभा" में, इस "बिल" का विरोध करना चाहिये.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) December 29, 2017
ध्यान रहे ये बिल मंगलवार को राज्यसभा में पेश होना है. हालांकि कांग्रेस इस बिल को पहले ही समर्थन दे चुकी है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा ‘यह महिला के अधिकारों की सुरक्षा के लिए उठाया गया आवश्यक कदम है. पार्टी तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून का समर्थन करती है. हमारा मानना है कि इस कानून को मजबूत बनाने की सख्त जरूरत है. हमारे पास इसे मजबूत बनाने के लिए कुछ सुझाव हैं.‘