जेएनयू परिसर में पुलिस को लावारिस बैग में से मिली पिस्तौल और कारतूस, जांच शुरू

jnu

देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के परिसर में एक लावारिस बैग में से पिस्तौल और कारतूस मिलने से हडकंप मच गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जेएनयू के एक सुरक्षाकर्मी ने देर रात करीब दो बजे काले रंग का एक बैग देखा. बैग में 7.65 एमएम की एक पिस्तौल, सात कारतूस और एक पेंचकस था. पुलिस ने यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी और जेएनयू प्रशासन की सुचना पर बैग को अपने कब्जे में ले लिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. याद रहें कि नजीब अहमद की गुमशुदगी के बाद से ही कैंपस का माहोल गर्माया हुआ हैं. नजीब अहमद की तलाश को लेकर छात्र आंदोलित हैं.

इसी बीच जेएनयू प्रशासन ने परिसर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है. प्रशासन ने प्रेस नोट जारी कर कहा “परिसर के अंदर हथियारों की मौजूदगी की सुरक्षा और सभी निवासियों की सुरक्षा के बारे में गंभीर चिंता उठाती है. इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन फाटक, संवेदनशील क्षेत्रों, और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया में है.

विज्ञापन