वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय का बेचने के विज्ञापन OLX पर डालने के मामले में यूपी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। OLX पर दिए विज्ञापन इन लोगों ने कार्यालय की कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये मांगी।
वाराणसी के एसएसपी के मुताबिक, सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है, जबकि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति ने फोटो खींचकर OLX पर डाली थी, वो भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
OLX पर शरारती तत्वों द्वारा पीएम के संसदीय कार्यालय को बेचने हेतु दिये गये विज्ञापन के सम्बन्ध में #SSP_VNS @amitpathak09 की बाईट @Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi @AmarUjalaNews @Live_Hindustan @TOIIndiaNews @htTweets pic.twitter.com/oXLwh34oyM
— Varanasi Police (@varanasipolice) December 18, 2020
OLX पर दिये गए विज्ञापन में लिखा था कि हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम बाथरूम के साथ, बिल्डअप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन में दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्ट फेसिंग है। जवाहरनगर एक्सटेंशन स्थित इस कार्यालय की कीमत करीब साढ़े सात करोड़ है।
OLX पर यह पोस्ट लक्ष्मीकांत ओझा नाम की ID से की गई थी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से सांसद हैं। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एक कार्यालय वाराणसी में भी बनाया है।