प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सैयद फख्र काजमी चिश्ती के साथ नई दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री के साथ लोकसभा कार्यालय में हुई। काजमी मोदी के बुलावे पर नई दिल्ली आए थे। इस दोरान काजमी ने पीएम मोदी की दस्तारबंदी की और दरगाह का तबर्रुक भी दिया।
सैयद फख्र काजमी चिश्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरगाह की जियारत का निमंत्रण दिया, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया। काजमी के अनुसार पीएम मोदी जल्द ही अजमेर शरीफ जियारत के लिए आने वाले आने वाले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारा उर्स शरीफ के दोरान अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर भेजी थी। पीएम की ओर से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह चादर चढ़ाई थी। इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट भी किया हैं।
Had a great interaction with Sayed Fakhar Kazmi Chisty of Ajmer Sharif & the accompanying delegation. pic.twitter.com/1zcZJ9R164
— Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2016