भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी रमज़ान के पवित्र महीने के शुरू होने पर मुस्लिम समुदाय को बधाई दी.और उम्मीद जताई कि यह महीना समाज में भाईचारे के रिश्ते और सद्भावना की भावना को मजबूत बनाएगा और आपस में मोहब्बत बढ़ाएगा.
एक आधिकारिक बयान के ज़रिये उन्होंने कहा कि,”रमज़ान के पवित्र महीने की शुरूआत होने के साथ मैं मुस्लिम समुदाय को बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि रमज़ान का महीना समाज में भाईचारे के रिश्ते और सद्भाव की भावना को मजबूत करेगा”. फिलहाल इस वक़्त प्रधान मंत्री मोदी अमेरिका यात्रा पर हैं.
Web-Title: PM congrats to Muslim on the occasion of Ramadan
Key-words: PM, Modi, Ramadan, congrats, muslims
विज्ञापन