प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनता कर्फ़्यू के दौरान अपील की थी कि जो लोग कोरोना वायरस जैसी आपदा में काम कर रहे हैं, उनके समर्थन के लिए अपने घरों के बाहर खड़े होकर ताली और थाली बजाएं। लेकिन लोग थाली के साथ ही सड़कों पर उतर आए और जुलूस निकाल दिया। इसमे कलेक्टर और एसपी भी पीछे नहीं रहे।
And a video is here …. pic.twitter.com/CdA5pusTbP
— Alok Pandey (@alok_pandey) March 22, 2020
@pilibhitpolice खंडन-DM व SP द्वारा जुलूस नहीं निकाला गया। कुछ जनता चूकि बाहर आ गयी थी अतः भावनात्मक जुड़ाव के द्वारा वहाँ से हटाया गया। चूँकि बल प्रयोग व्यावहारिक नहीं था। मात्र एकतरफ़ा खबर से भ्रामक खबर चलायी गयी है। प्रमाण के रूप में मीडिया बाइट संलग्न है @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/NMzVEhnk3A
— pilibhit police (@pilibhitpolice) March 22, 2020
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में स्थानीय डीएम और एसपी खुद ही जुलूस लेकर शंख और घंटा बजाते हुए बाजार निकल पड़े। जब Video सोशल मीडिया पर वायरल हुए और चौतरफा किरकिरी होने लगी। तो पीलीभीत पुलिस की ओर ट्विटर हैंडल पर सफाई दी गई, ‘DM व SP द्वारा जुलूस नहीं निकाला गय। कुछ जनता चूकि बाहर आ गयी थी अतः भावनात्मक जुड़ाव के द्वारा वहां से हटाया गया। चूँकि बल प्रयोग व्यावहारिक नहीं था। मात्र एकतरफ़ा खबर से भ्रामक खबर चलायी गयी है।’
लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2020
लेकिन Video में साफ दिख रहा है कि एसपी और डीएम खुद जुलूस की अगुवाई कर रहे है। ऐसे में पीएम मोदी ने एक बार फिर अपील की है कि लोग सतर्कता बरतें। उन्होंने ट्विटर पर कहा,’ लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।’
वहीं अब सोशल मीडिया पर लोगों ने भी खिंचाई करना शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि जिले के मुखिया का ये हाल है तो आम जनता का क्या होगा? वहीं एक यूजर ने कहा कि पूरे दिन की मेहनत को एक झटके में बर्बाद कर दिया गया तो वहीं एक अन्य यूजर ने तंज़ कसते हुए कहा कि अब तो कोरोना का निपटना पक्का है।