केंद्र की मोदी सरकार ने जाकिर नाईक के चैनल के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी हैं. सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने बिना लाइसेंस वाले चैनलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जो चैनल लाइसेंस वाले नहीं हैं, अगर उनका प्रसारण केबल आपरेटर करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उनका सामान भी जब्त किया जाएगा.
सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार जाकिर नाईक के यूआरएल को ब्लाक कर दिया है.और अब सरकार यू ट्यूब से जाकिर के क्लिप को हटाने को लेकर बात कर सकती है. साथ ही जिला मॉनीटरिंग और राज्य मॉनीटरिंग कमेटी को ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एडवाइजरी जारी हो रही है.
सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार ये पता लगाएगी कि कनाडा यूके और मलेशिया में पीस टीवी को किस आधार पर ब्लाक किया गया है. इस बाबत विदेश मंत्रालय की मदद ली जाएगी.