नई दिल्ली । आज पूरे देश भर में ‘पद्मावत’ रिलीज़ हो गयी। हिंदू, तेलगु और तमिल भाषा में यह फ़िल्म क़रीब 7 हज़ार स्क्रीन के साथ रिलीज़ हो रही है। लेकिन अभी भी फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर कई राजपूत संगठन सड़कों पर उतरे हुए है। करनी सेना के लोगों ने कई जगहों पर हाई वे जाम कर दिया जबकि कई बसो और वाहनो को आग के हवाले किया गया। कुछ सिनेमाघरों में भी तोड़फोड़ की ख़बरें सामने आयी है।
गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी, हरियाणा में फ़िल्म को लेकर प्रदर्शन हो रहे है। सेन्सर बोर्ड से पास होने के बावजूद भाजपा शासित राज्यों में फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर संकट क़ायम है। कई सिनेमाघरों के मालिक ने फ़िल्म को दिखाने से इंकार कर दिया है। जहाँ करनी सेना ने आज देश व्यापी बंद का एलान किया है वही गुजरात के सिनेमाघर मालिकों ने बंद का साथ देते हुए सभी थीयटर बंद रखे।
#WATCH Karni Sena members take out bike rally in protest against #Padmaavat in Jaipur #Rajasthan pic.twitter.com/TqcCdLGhGS
— ANI (@ANI) January 25, 2018
Karni Sena stage protest against #Padmaavat in Jaipur #Rajasthan pic.twitter.com/99U9JG7tEl
— ANI (@ANI) January 25, 2018
बिहार में पटना को छोड़कर बाक़ी जगहों पर फ़िल्म रिलीज़ हो गयी। हालाँकि डर की वजह से फ़िल्म के पहले शो में केवल 10 फ़ीसदी दर्शक ही फ़िल्म देखने पहुँचे। उधर हिंसक प्रदर्शनो को देखते हुए कई जगह पर स्कूल बंद कर दिए गए है। राजस्थान के जयपुर करणी सेना का प्रदर्शन जारी है। बिहार के आरा में करणी सेना समर्थकों ने सड़क पर टायरों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
Protesters brandish swords, burn tires in protest against #Padmaavat in Muzaffarpur #Bihar pic.twitter.com/y2Id7YfDxp
— ANI (@ANI) January 25, 2018
मध्य प्रदेश के उज्जैन में सभी सिनेमाघरों के बाहर भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। फिर भी सुबह का कोई भी शो नहीं हुआ। वही देश के कई जगहों पर करनी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आगजनी कर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। घटना में कई लोग जख्मी हो गए। इस दौरान लाचार पुलिस बेबस तमाशा देखती रही। वही प्रकाश राज ने कल स्कूल बस पर करनी सेना के हमले की निंदा की है।
Children of my country shiver with fear and cry….as karni Sena attacks a school bus….The elected Government looks the other way..The opposition party diplomatically reacts…aren’t u all ashamed to trade our children’s safety ..for ur vote bank politics..#justasking
— Prakash Raj (@prakashraaj) January 24, 2018