- Advertisement -
नई दिल्ली (28 जनवरी): अहमदाबाद पूर्व सीट से बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल एक बयान से विवादों में आ गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से कर दी।
मोदी की तारीफ करते हुए परेश ने कहा कि 2014 मे उनकी जीत मोदी लहर में वैसे ही हुई, जैसे राम के नाम से समंदर में पत्थर तैर गये थे। इतना ही नहीं परेश रावल ने निरमा यूनिवर्सिटी के छात्रों से बातचीत के दौरान बॉलीवुड अवॉर्ड्स के बारे में भी एक विवादित बयान दे डाला है। परेश ने कहा कि फिल्म के अवॉर्ड लॉबिंग से मिलते हैं।
परेश रावल असहिष्णुता के मुद्दे पर भी बोलने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि आजकल जो लोग बॉडीगार्ड और ऑडी कार लेकर घूमते हैं उन लोगों को असहिष्णुता कैसे कहा जाए? (News 24)
- Advertisement -