पाकिस्तानी पत्नी के लिए चाहिए था वीजा, सुषमा ने दिया मदद का भरोसा

sush

दुबई में रहने वाले भारतीय नागरिक यासीन की शादी पाक मूल की लड़की से हुई हैं. ऐसे में वह अपने बीमार बेटे का इलाज मुंबई कराना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने वीसा के लिए आवेदन भी किया.

लेकिन वीजा लेने में परेशानी का सामना कर रहे यासीन ने मदद की गुहार लगाते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्वीट कर संपर्क भी किया. शुक्रवार को सुषमा ने ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए इस माामले की पूरी जानकारी मांगी और मदद का भरोसा दिया.

यासीन ने  26 अक्टूबर को ट्वीट कर सुषमा को बताया कि वह एक भारतीय नागरिक है और बेटे के मुंबई में इलाज के लिए उसकी पाकिस्तानी पत्नी को मेडिकल अटेंडेंट वीजा की जरूरत है. यासीन ने आगे  कहा कि उन्होंने सितम्बर में अपनी पत्नी के लिए मुंबई जाने का वीजा हासिल करने के लिए आवेदन किया था.

ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा ने यासीन से कहा, ‘आपने अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए वीजा का आवेदन कहां किया है? कृपया मुंबई में अपने बच्चे के उपचार का ब्यौरा भी दीजिए.’

विज्ञापन