प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा वाली रात पुरानी करेंसी से करीब 5,000 करोड़ रुपये का सोना बेचा गया है. 15 टन सोने को 8 और 9 नवंबर की दरम्यानी रात को बेचा गया हैं.
इंडिया बुलियन ऐंड जूलर्स असोसिएशन (IBJA) के नैशनल सेक्रटरी सुरेंद्र मेहता के अनुसार, 8 नवंबर को 8 बजे से अगले दिन सुबह 2-3 बजे तक 15 टन सोना बेचा गया जिसकी कीमत 5,000 करोड़ रुपये हैं. जिसकी बिक्री दिल्ली, यूपी और पंजाब में हुई.
ये सोना देशभर के छह लाख जूलर्स में सिर्फ 1,000 जूलर्स द्वारा बेचा गया हैं. मेहता के अनुसार, यह आकड़ा एक सामान्य वर्ष में सोने की मासिक बिक्री के पांचवें हिस्से से भी ज्यादा हुई हैं.
गौरतलब रहें कि देश भर में साल भर के दौरान 800 टन सोने की खपत होती है, लेकिन एक रात में 15 टन का आंकड़ा बहुत बड़ा है क्योंकि यह एक सामान्य वर्ष में सोने की मासिक बिक्री के पांचवें हिस्से से भी ज्यादा है.