देश में Omicron के मामले बढ़कर हुए 213, PM कल कर सकते है समीक्षा बैठक

देश में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते सामने आ रहे हैं पूरे देश भर में अब तक कुल 213 मामले हो गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 57 मामले दिल्ली में है। आपको बता दें दिल्ली और महाराष्ट्र में आधे से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।

इसके साथ ही भारत ने आज कोरोनावायरस संक्रमण में 18% की वृद्धि भी देखी है। पूरे देश की अब कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3.47 करोड़ हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समीक्षा बैठक कर सकते हैं।

दिल्ली में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के 57 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटका में 19, राजस्थान में 18, गुजरात में 14, कश्मीर में 3, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश में 2 मामले सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, तमिलनाडु, वेस्ट बंगाल में एक एक मामला सामने आया है। यानी कुल संख्या 213 हो गई है जिसमें से 90 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

विज्ञापन