नोटबंदी पर पीएम मोदी हुए भावुक, जनता से पूछे ये 10 सवाल

modi15

मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. नोटबंदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बड़े नोटों को अमान्य करने का कदम कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी मजबूत एवं सतत लड़ाई की शुरुआत है और इसका लाभ गरीब लोगों और आम जनता को मिलेगा.

इसके साथ ही मोदी ने कहा कि नोटबंदी की तुलना सर्जिकल स्ट्राइक से करना बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक सिर्फ सेना ही कर सकती है. उन्होंने बीजेपी के सांसदों को बताया कि नोटबंदी को लेकर विपक्षी दल ‘गलत जानकारी फैला’ रहे हैं, और उनसे आग्रह किया कि वे इस कदम से होने वाले कई फायदों के बारे में जनता को बताएं.

नोटबंदी के फैसले को पीएम मोदी ने गरीबों के लिए लिया गया फैसला बताते हुए कहा कि नोटबंदी से कालेधन पर करारी चोट लगी है. इतने सालों के बाद भी लोगों को पीने के लिए पानी नहीं है. आज भी लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है.  70 साल बाद देश की ये हालत है। 70 साल बाद भी गरीबी की हालत चिंताजनक है.

इसके अलावा पीएम मोदी ने देश की जनता से ये सवाल पूछे हैं.

1. नोटबंदी पर सरकार के फैसले पर आप क्‍या सोचते हैं?

2. क्‍या आपको लगता है कि भारत में कालाधन है?

3. क्‍या आपको लगता है कि भ्रष्‍टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ना चाहिए?

4. भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सरकार के प्रयास पर क्‍या सोचते हैं?

5. नोटबंदी के फैसले पर आप क्‍या सोचते हैं?

6. क्‍या नोटबैन से आतंक पर लगाम लगेगी, नोटबंदी से भ्रष्‍टाचार, कालाधन और आतंक रुकेगा?

7. नोटबंदी के फैसले से उच्‍च शिक्षा, रियल एस्टेट आम आदमी तक पहुंच सकेगी?

8. नोटबंदी पर असुविधा को कितना महसूस किया?

9. भ्रष्‍टाचार के विरोधी अब इसके समर्थन में लड़ रहे हैं?

10. क्‍या आप कोई सुझाव शेयर करना चाहते हैं?

विज्ञापन