योग गुरू रामदेव का मोदी सरकार द्वारा लिए गएनोटबंदी के फैसले से मोहभंग हो गया हैं. उन्होंने बैंक कर्मचारियों और बड़े अधिकारियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बैंक अधिकारियों की मिली भगत से अब भी कई जगहों पर कालेधन को सफेद किया जा रहा है.
रामदेव ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि कईं जगह बैंक में बैठे लोगों ने कालेधन को सफ़ेद किया है. बहुत से कालेधन के कारोबारियों ने बैंकों से सांठगांठ करके अपने कालेधन को भी सफेद करवाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जांच करनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि बैंकों के कामकाज में पारदर्शिता आए इसके लिए सभी बैंक कर्मचारियों को जिम्मेदारी से करना होगा. ताकि आम जनता बैंक कर्मचारियों पर भरोसा रख सके.
रामदेव ने कहा कि नोटबंदी से बैंको की विश्वसनीयता संदेह के घेरे में आ गई है. बैंको के कामकाज में पारदर्शिता आए और बैंको की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.