नोटबंदी पर सरकार का फिर से ‘यू टर्न’, 10 दिसंबर तक ही चलेंगे 500 रु के पुराने नोट

500केंद्र सरकार ने एक बार फिर से 500 रुपए के पुराने नोटों को लेकर ‘यू टर्न’ लेते हुए नई घोषणा की हैं. केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार अब  500 रुपए के पुराने नोट केवल 10 दिसम्बर तक ही चल पायेंगे. इससे पहले सरकार की और से 15 दिसंबर तक मेट्रो, बसों और रेलवे संबंधी कामों में इन नोटों के इस्तेमाल की छुट दी गई थी.

सरकार ने 2 दिसंबर के दिन यह फैसला लिया था कि रेलवे, बस, अस्पताल, दवा और बिजली पानी के बिल जैसी ज़रूरी सुविधाओं में ये नोट 15 दिसंबर तक चलते रहेंगे. हालाँकि अब इन पुराने नोटों के इस्तेमाल की आखिरी तारीख 10 दिसंबर हैं. इसके बाद इन पुराने नोटों को बैंकों में जमा कराना होगा.

ध्यान रहें बैंक खातों में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा करने की अंतिम 30 दिसंबर ही हैं. इसमें अब तक किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया हैं.

विज्ञापन