
दुनिया भर में अपनी कट्टर वहाबी और सलफी विचारधारा को प्रचारित करने वालें मुंबई के जाकिर नायक को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए हमलें को अंजाम देने वालें आतंकियों द्वारा आदर्श बताये जानें पर भारत में जाकिर नायक के खिलाफ कारवाई की मांग की जा रही हैं.
इस मामलें में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू कहा कि हम व्यक्तियों पर प्रतिबंध नहीं लगाते. हम संगठनों को प्रतिबंधित करते हैं. इस बारें में भी तक बांग्लादेश से कोई औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है. अगर वे हमसे अनुरोध करेंगे, तो हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है.
गौरतलब रहें कि जाकिर नायक के खिलाफ सुन्नी सूफी संगठन रजा अकादमी ने उनके भाषण और संगठन के खिलाफ प्रतिबन्ध की मांग की हैं.
विज्ञापन