जाकिर नाईक के खिलाफ कार्रवाई पर फैसला नहीं : रिजिजू

Kiren Rijiju, India's union minister of state for home affairs, speaks during an interview in New Delhi, India, on Saturday, Oct. 24, 2015. Photographer: Kuni Takahashi/Bloomberg *** Local Caption *** Kiren Rijiju

दुनिया भर में अपनी कट्टर वहाबी और सलफी विचारधारा को प्रचारित करने वालें मुंबई के जाकिर नायक को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए हमलें को अंजाम देने वालें आतंकियों द्वारा आदर्श बताये जानें पर भारत में जाकिर नायक के खिलाफ कारवाई की मांग की जा रही हैं.

इस मामलें में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू कहा कि हम व्यक्तियों पर प्रतिबंध नहीं लगाते. हम संगठनों को प्रतिबंधित करते हैं. इस बारें में भी तक बांग्लादेश से कोई औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है. अगर वे हमसे अनुरोध करेंगे, तो हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है.

गौरतलब रहें कि जाकिर नायक के खिलाफ सुन्नी सूफी संगठन रजा अकादमी ने उनके भाषण और संगठन के खिलाफ प्रतिबन्ध की मांग की हैं.

विज्ञापन