नई दिल्ली। कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हम स्थानीय स्तर पर इसके प्रसार होने के चरण में पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित किए गए 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान लोगों द्वारा उल्लंघन करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
जिससे देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या और इससे होने वाली मौ’तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कहा जा रहा है कि ऐसी स्थिति में 21 दिन का लॉकडाउन नाकाफी साबित हो सकता है। हालांकि यह अगर तीसरे चरण में पहुंचता है तो स्थिति बहुत भयावह हो सकती है।
Health Ministry clarifies that the country is still in the local transmission stage, if it reaches the community transmission stage, the Health Ministry will admit it but country is not there yet. #COVID19 https://t.co/0xtjkV7LEW pic.twitter.com/IWoQAL1Rz8
— ANI (@ANI) March 30, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा कि देश में लॉकडाउन का असर दिखा है। कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 1071 मामले सामने हैं और 29 लोगों की मौ’त हुई हैं। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में 92 नए मामले आए. हमारे देश में 100 से 1000 केस तक पहुंचने में 12 दिन लगे। विकसित देशों में इतने दिनों में 3500, 5000, 8000 तक केस आए हैं।
अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए समाज के हर व्यक्ति का सहयोग चाहिए। अगर एक भी व्यक्ति छूटता है, सहयोग नहीं करता है तो जीरो पर आ जाएंगे। गाइड लाइन पर 100 प्रतिशत अमल हो। यदि 99 फीसदी हुआ तो सब बेकार हो जाएगा। सौ फीसदी एफर्ट की ज़रूरत है।
Ministry of Development of Northeastern Region has given its nod to run exclusive cargo flights to supply medical equipment & emergency goods in Northeast region of the country: Lav Aggrawal, Union Ministry of Health & Family Welfare #CoronavirusLockdown https://t.co/gg9WzmNjvR
— ANI (@ANI) March 30, 2020
लव अग्रवाल ने कहा कि सरकारी डाक्यूमेंट में अगर हम कम्युनिटी लिख देते हैं तो लोग अलग तरीके से लेने लगते हैं। अभी हमारा देश लोकल ट्रांसमिशन की स्टेज में है। जो फिगर आ रहे हैं, बता रहे हैं कि हमारी दिशा ठीक है और इसी को बरकरार रखने की कोशिश होनी चाहिए।