राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सलाफी स्कॉलर जाकिर नाइक और उनके एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के सभी बैंक अकाउंट को तत्काल फ्रीज करने का निर्देश दिया हैं.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ये फैसला इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) की माली हालत को कमजोर करने के लिए सभी बैंक खातों से होने वाली सभी लेन-देन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी किया हैं.
गौरतलब रहें कि एनआईए ने नाईक और आईआरएफ के खिलाफ समुदायों में विद्वेष फैलाने और आतंकवाद फैलाने समेत कई अन्य आरोपों में केस दर्ज किए हैं.
इसके साथ ही एनआईए ने तीन दिनों में नाईक के 20 ठिकानों पर छापे मारे गये जिसमें नाइक और आईआरएफ से जुड़ी वित्तीय गतिविधियों और उनके बैंक खातों के ब्योरे जब्त किये गये.
इसके अलावा एनआईए का दावा हैं कि आईआरएफ ने अक्तूबर 2015 में कथित तौर पर आईएस के लिए भर्ती का काम देखने वाले अबू अनस को 80 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी थी.