नई दिल्ली : पठानकोट हमले में पंजाब के असिस्टेंट कमांडेंट सलविंदर सिंह का आज लाई डिटेक्टर टेस्ट हो सकता है। सोमवार को जांच एजेंसी एनआईए के अधिकारियों की मौजूदगी में सलविंदर ने जज के सामने इस टेस्ट के लिए हामी भर दी है।
सूत्रों के मुताबिक लाईडिटेक्टर के दौरान एनआईए की टीम सलविंदर से पूछेगी कि रात साढे नौ से साढ़े बारह बजे तक आतंकियों ने उनकी कार में क्या किया, सलविंदर को कब और कैसे पता लगा कि ये लोग आतंकी हैं, आतंकियों ने क्या और किस किस से बात की और अधिकारियों को सूचना देने में इतनी देर क्यों की।
सवाल यह भी होंगे कि पठानकोट में हमला करने वाले सभी छह आतंकी पाकिस्तान से कैसे कपड़ों में भारत के अंदर घुसे थे। एनआईए को शक है कि आतंकियों ने सलविंदर की कार में ही कपड़े बदले। पूरे मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का माना है कि पठानकोट के हमलावर उसी रास्ते से आए थे, जिस रास्ते से दीनागनगर के आतंकी आए थे। साभार: न्यूज़ 24