देश भर में फेक विडियो के माध्यम से तबलीगियों के थूक के जरिये कोरोना फैलाने की अफवाहों के बीच राजस्थान के कोटा में उस वक्त सनसनी फ़ेल गई। जब कई घरों के सामने थूक और गंदगी से भरी हुई पॉलीथिन बैग मिलना शुरू हुए। जिसको जमात के लोगों से जोड़ कर देखा जाने लगा। लेकिन जांच में कुछ और हकीकत सामने आई।
जानकारी के अनुसार, मामला शहर के वल्लभ बाड़ी इलाके का है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहीं महिलाएं न सिर्फ सड़कों और घरों में थूक रहीं हैं बल्कि पॉलीथिन बैग में थूक कर उसके टुकड़े घरों के अंदर और छतों पर भी फेंकते हुए दिखाई दे रहीं हैं।
हालांकि, शाम को कोटा एसपी गौरव यादव ने कहा कि इस मामले में चार महिलाओं को पकड़ा है। सभी महिलाएं बावरी समाज की हैं। महिलाओं की पहचान माला पत्नी सूरज बावरी, दुलारी पत्नी राधेश्याम, आशा पत्नी माधव, और चंदा पत्नी मनोहर के रूप में हुई है। जो कच्ची बस्ती कुनहाड़ी की रहने वाली है।
Rajasthan: CCTV cameras capture some women spitting in plastic bags &throwing them in some houses in Vallabhvadi area of Kota despite ban on spitting in public in view of #COVID19. "Area has been sanitised&search is on for accused," says Gumanpura Circle Inspector Manoj Sikarwar. pic.twitter.com/iCAvNCa0kk
— ANI (@ANI) April 13, 2020
जांच में पाया गया कि महिलाएं उस इलाके में भीख मांगने गई थी। जब भीख नहीं मिली तो इन्होंने लोगों के दरवाजे पर थूकना शुरू कर दिया। फिलहाल पूरे इलाके को सैनिटाइज करवा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कोटा में अब तक कोरोना वायरस के 47 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।
इस बीच राज्य में 11 नए पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें भरतपुर में एक ही मोहल्ले के 10 लोग शामिल हैं। एक संक्रमित बांसवाड़ा में मिला। राज्य में अब तक 815 संक्रमित मिल चुके हैं। राज्य में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो चुकी है।