बिरयानी विवाद में उलझे खट्टर, विवाद से पीछा छुड़ाने के लिए डीजीपी को भेजा मेवात

हरियाणा के मुस्लिम बहुल क्षेत्र मेवात में ईद से पहले बिरयानी के सैंपल लेकर विवाद में आई खट्टर सरकार डैमेज कण्ट्रोल की स्थित में आ गई हैं. जिसके चलते इस विवाद से पीछा छुडाना चाहती हैं.

दरअसल गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भनी राम मंगला के आदेश पर मेवात में बिरयानी में बीफ की जांच को लेकर सैंपल उठाये गए थें. लेकिन किस आदेश के तहत ये सैंपल उठाये गए इसको लेकर खट्टर सरकार विवादों में घिर गई हैं. क्योंकि गौ सेवा आयोग को सैंपल इकठ्ठे करने की अनुमति नहीं है. इसका अधिकार केवल फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन (FDA) को खाद्य प्रदार्थ की गुणवता की जांच करने को लेकर हैं.

ऐसे में अब गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला के गुजरात रवाना होने की खबर हैं और वह चार दिन बाद वापस लोटेंगे. इसके अलावा  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी खुद इस मामले को यहीं खत्म करने की बात कही हैं. और इस मामले को सुलझाने के लिए  डीजीपी डॉ. के. पी. सिंह को मेवात रवाना किया हैं.

अब सवाल यह भी है कि आखिर किस नियम के तहत आयोग ने सैंपल भरवाने के निर्देश दिए थे? और इसके पीछे मुस्लिम समुदाय को डराने की मंशा तो नहीं

विज्ञापन