नेतन्याहू का भारत आगमन, इजराइल के दूतावास पर जमकर विरोध-प्रदर्शन

screenshot 7

screenshot 6

6 दिवसीय आधिकारिक भारत यात्रा पर पहुंचे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का देश भर में विरोध हो रहा है.

नई दिल्ली स्थित इजराइल दूतावास के सामने फिलिस्तीनी झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी नेतन्याहू की भारत यात्रा से नाराज है.

screenshot 7

प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू को जालिम करार दिया जो कि फिलिस्तीन की मासूम अवाम पर जुल्म करता है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भारतवासी हमेशा मजलूमों के हिमायती रहे है ना कि जालिमों के.

‘नेतन्याहू गो बेक’, यूनाइटेड अगेंस्ट हेट जैसे स्लोगन के साथ प्रदर्शनकारियों ने अवैध  मुल्क के दूतावास के सामने अपनी आवाज बुलंद की.

विज्ञापन