प्रधानमंत्री के पास समय नहीं तो जून में खोल दो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे: सुप्रीम कोर्ट

गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), फरीदाबाद और पलवल (हरियाणा) को जोड़ने वाले ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन में हो रही देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नारजगी जताई.

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई पर नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को आदेश दिया है कि प्रधानमंत्री से उद्घाटन के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है और इस साल जून तक इसे खोल देना चाहिए.

सुनवाई में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कहा कि हमने उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री से कहा है. इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर वो नहीं करते हैं तो आप क्यों नहीं कर देते. कोर्ट ने कहा पिछली सुनवाई में आपने कहा था कि अप्रैल में उद्घाटन होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

modi

कोर्ट ने कहा है कि अगर इस महीने के आखिर तक उद्घाटन नहीं होता है, तो 1 जून से इसे जनता के लिए खोल दिया जाए. वहीं, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान आया है.

उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा. हम पीएम से इसके उद्घाटन के लिए समय लेंगे. बता दें इस वक्त कर्नाटक में चुनावों के कारण पीएम की व्यस्तता काफी अधिक है.

विज्ञापन