पतंजलि का बीएसएनएल से करार, रामदेव देंगे स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड

sim 1527487725

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने अब भारत सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल BSNL) के साथ करार किया है. जिसके बाद रविवार को रामदेव ने एक सिम कार्ड लॉन्च किया है.

पतंजलि की और से लॉन्च किये गए इस स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड के तहत ग्राहकों को रोजाना 2जीबी डेटा के साथ-साथ जीवन बीमा और इंश्योरेंस भी मिलेगा. हालांकि ये सिम कार्ड अभी केवल पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही है.

इस सिम का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 2.5 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस मिलेगा. हालांकि बीमा की ये राशि सिर्फ सड़क दुर्घटना में ही मिल सकेगी.

सिम लॉन्चिंग के मौके पर रामदेव ने कहा कि बीएसएनएल एक स्वदेशी नेटवर्क है और पतंजलि और बीएसएनएल का लक्ष्य देश की सेवा करना है. उन्होंने कहा, कंपनी का लक्ष्य चैरिटी करना है.

उन्होंने कहा कि हमारा नेटवर्क न सिर्फ सस्ता डाटा और कॉल पैकेज देगा, बल्कि लोगों को हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी देगा. हालांकि रामदेव ने ये भी साफ किया कि इंश्योरेंस सिर्फ रोड एक्सीडेंट होने पर ही कवर किया जाएगा.

विज्ञापन