महंगाई की मार: पेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG सिलेंडर हुआ महंगा

बढ़ती महंगाई से पहले ही देश की जनता त्रस्त है. ऊपर से बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने महंगाई में आग लगाई हुई है. अब LPG सिलिंडर की कीमतों ने एक और महंगाई बम फोड़ दिया है.

सरकार ने सब्सिडी वाले सिलिंडर को क़रीब ढाई रुपए महंगा कर दिया हैं जबकि गैरसब्सिडी सिलिंडरों के दाम क़रीब 50 रुपये तक बढ़ा दिए. दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 491.21 से बढ़ाकर 493.55 कर दी.

गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 650.50 से बढ़ाकर 698.50 कर दी गई. इससे पहले बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडरों की कीमत दिल्ली में 698.50 रुपये थी.

पूर्व पेट्रोलियम सचिव एस सी त्रिपाठी ने कहा, “सरकार को एलपीजी पर टैक्स खत्म कर देना चाहिये. एलपीजी एक किचन फ्यूल है. तेल कंपनियों को मार्जिन खत्म कर देना चाहिये और कच्चा तेल मंहगा होने पर बीपीएल परिवारों के लिए सरकार को सब्सिडी बढ़ानी चाहिये.”

इसके अलावा होटल और रेस्तराओं को भी सिलिंडर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. अब उन्हें 77 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे. अब इनकी कीमत 1244.50 रुपए महंगा हो गया है.

विज्ञापन