मुस्लिम समुदाय के बच्चों को सिविल सेवा परीक्षा में कामयाब बनाने के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने मुफ्त कोचिंग देने के लिए आवदेन मांगे है. जिसकी अंतिम तारीख 15 मई है.
हज कमेटी की ओर से मुंबई स्थित मुख्य कार्यालय में 50 छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा प्री परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी. चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
छात्र उर्दू या अंग्रेजी माध्यम में सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे. छात्रों को हज कमेटी की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर आवेदन करना होगा. इस सबंध में सारी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है.
छात्रों को केवल 10 हजार रुपये कॉशन मनी के रूप में जमा कराने होंगे. जो बाद में मिल जायेंगे. प्रवेश परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में बंगलूरू, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, पटना और श्रीनगर में आयोजित होगी.
देश के किसी भी राज्य के मुस्लिम समुदाय के युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों की आयु एक अगस्त 2018 को 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है.